0

Top 15 Zulfein Shayari | जुल्फें शायरी

इस पोस्ट में बेहतरीन जुल्फें शायरी, बाल शायरी, खूबसूरत बाल शायरी, Top 15 Zulfein Shayari, Julfe shayari in hindi, Zulf Shyari in Hindi, Zulfein Shayari 2 Lines in Hindi,  Zulfein Shayari Funny, Shayari on Baal, Meri Zulfein Shayari, Shayari on Hair in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

Zulfein Shayari

*** Zulfein par Shayari  ***

जुल्फों में उसकी बीती मेरी सुबह
जुल्फों में ही उसकी मेरी शाम थी
और क्या बताऊ जिंदगी के बारे में
मेरी तो सारी उम्र बस उस ही के नाम थी…
—————————–

वो बैठा ये अपनी खिड़की खोलकर
दिलकश हवा खाने के लिए
हम भी सामने खड़े हो गए
उसे अपनी जुल्फों की सैर कराने के लिए…
—————————–

*** Julfe shayari in hindi ***

अपनी जुल्फों में सजा लो तुम मेरे जख्मो के गुलाब
तुम्हारी बिखरी हुई जुल्फों को देखा नहीं जाता
मैंने तो तुमको बिठाया था कभी डोली में
क्या तुमसे मेरा जनाजा भी देखा नहीं जाता…
—————————–

शराब का नहीं ये तो उसकी जुल्फों का कमाल है
जब से देखा है उसका हुस्न मेरा हाल ही बेहाल है
क्या बताऊ यारों कैसी थी वो
कोई अप्सरा थी या थी कोई परी खुदा से बस मेरा यही सवाल है…





*** Zulfein Shayari 2 Lines in Hindi ***

कैदी तेरी जुल्फों का है आजाद जहां से।
मुझको रिहाई तो सजाओ ने दिलाई।

—————————–
जुल्फ थी उसकी या क्या था बताऊ में कैसे
मुझे तो घायल कर गई मानो तलवार हो जैसे…
—————————–
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना
—————————–
रूठ कर तेरी जुल्फों से चाँद भी सहम गया ।
दागदार तो था ही बादलों में भी छिप गया।।

—————————–
वो ज़ुल्फे क्या बांध लेती थी,
सारी कायनात ही सवार लेती थी..!!!❤
—————————–
जुल्फ़ बिखराकर, उफ़ तिरछी नजर का कहर,
मार डाले कई आशिक यूँ ही बिना दिए जहर.
—————————–
तेरी जुल्फों के बिखरने का सबब है कोई,
आँख कहती है तेरे दिल में तलब है कोई!!
—————————–
तेरी ज़ुल्फों से मेरी कितनी शिक़ायत हैं
क्यों सताती हैं ये तुम्हें मेरे होते हुवे

—————————–
इन खुली जुल्फों को अदब अब सिखाऊं तो कैसे?
कि गुजरती है गर्दन से यूँ जैसे उंगलियाँ हो सनम की.




हवा के झोके जुल्फों को बिखरा देंगे,
इन्हें देखकर हम दुनिया भुला देंगे.

—————————–

जुल्फें ने बांधो हवाएं उदास हो जाती है,
अदाएं तुम्हारी देखे बिना मेरे दिल को चैन नहीं आती है.


इन्हे भी पढ़े::

Status And Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *